Breaking News
मुंबई : 5 वर्ष की बाल्यावस्था में चेंबूर ग्रीन एक्रेस में Jr KG में अध्ययन करने वाला छात्र इतना बुद्धिमान एवम चपल है कि वह गणित के १से १५तक के पहाड़े,जोड़ घटाव वह भी तीन चार संख्या वाले मुंह जबानी कर लेता है।मनीष लांबा और अनीता लांबा का यह सुपुत्र बहुत ही प्रतिभावान है। उसके माता पिता का मानना है कि उन्हें जीआंश के रूप में भगवान ने एक अमूल्य तोहफा दिया है। और तो और उसे भारत के सारे राज्य और उनकी राजधानियों के नाम मूंहजबानी याद है
पांच साल की छोटी सी खेलने-कूदने की उम्र में यह सब याद रखना और बताना बहोत ही आश्चर्यजनक और सराहनीय हैं! जीआंश कोई भी विषय के बारे में तुरंत निबन्द लिख लेता हैं. सोलर सिस्टम के बारे में उसकी जानकारी बेमिसाल है. यहाँ तक कि उसके स्कूल ने अपनी वेबसाइट में जीआंश लांब का वीडियो भी अपलोड किया हैं. और प्रिंसिपल और टीचर्स ने उससे बहोत सराहना की हैं. सच हैं पूत के पाँव पलने में ही नज़र आते हैं. मनीष और अनीता जीआंश की इस उपलब्धी से फुले नहीं समा रहे हैं!
रिपोर्टर