Breaking News
भिवंडी : भिवंडी शहर से लगातार मोटरसाइकिल के चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं जिसके कारण वाहन चालकों में अपने वाहन को लेकर भय व्याप्त है। बतादें कि एक सप्ताह के भीतर विभिन्न पुलिस स्टेशन क्षेत्रों से कुल 5 मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन के किदवई नगर,जुबेदा चौक,नागांव निवासी मोहम्मद यासीन मोहम्मद इस्माइल खान (25) ने अपनी बजाज कंपनी की पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-04, एचक्यू- 3165 को घर की गली में पार्क किया था,जिसे अज्ञात चोरों ने 18 मई की मध्य रात्रि के दौरान चोरी कर लिया है। इसी प्रकार भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत गुलमोहर अपार्टमेंट, बंगालपुरा निवासी फिरोज पीर मोहम्मद शेख (38) ने अपनी होंडा कंपनी की साईन मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-04,केबी-1132 को बिल्डिंग के पाकिंर्ग में लॉक करके खड़ी किया था जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। कोन गांव पुलिस स्टेशन अंर्तगत ठाकुर पाडा निवासी महेश कालूराम ठाकरे (34) ने अपने घर के नीचे हिरो होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच-04,एफसी-9007 को पार्क किया था।
रिपोर्टर