Breaking News
विधायक मुरजी पटेल के हाथों किया गया वितरण
मुंबई, दिव्यांगों के कल्याण के लिए सक्रिय सामाजिक संस्था नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ द्वारा रविवार को अंधेरी पूर्व स्थित संस्था के कार्यालय पर मुफ्त नोटबुक व छतरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 200 जरूरतमंद दिव्यांगों को मुफ्त नोटबुक और छतरियाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्ष टी. एन. दुबे के मार्गदर्शन में हुआ। बड़ी संख्या में दिव्यांगजन इस आयोजन में शामिल होकर लाभान्वित हुए। इस अवसर पर अंधेरी पूर्व विधानसभा के शिवसेना विधायक मुरजी पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके हाथों जरूरतमंद दिव्यांगों को नोटबुक और छतरियाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम में आरटीआई विशेषज्ञ अनिल गलगली, शिवसेना उपविभाग प्रमुख (जोगेश्वरी पूर्व विधानसभा) कैलाश पाठक, पूर्व नगरसेवक सुरेंद्र दुबे, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, आनंद पाठक, शैलेश लालन (एसआरयूसीसी, पश्चिम रेलवे), एडवोकेट अशोक मिश्रा, कामगार नेता विकास तिवारी, उद्योगपति प्रमोद श्यामाचरण पांडेय व उत्तम पांडेय समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर विधायक मुरजी पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, "नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ द्वारा दिव्यांगों के लिए किए जा रहे कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। मैं हमेशा दिव्यांगों की मदद के लिए तत्पर रहूँगा और संस्था की हर संभव मदद करूँगा।" वहीं संस्था के अध्यक्ष टी. एन. दुबे ने कहा, "हमारा उद्देश्य दिव्यांगों के जीवन में कुछ सहूलियतें लाना है। यह कार्यक्रम समाजसेवा की एक छोटी सी पहल है। हम भविष्य में भी दिव्यांगों के लिए ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे और समाज में समरसता और सहयोग की भावना को मजबूत करेंगे।" इस आयोजन को सफल बनाने में प्रभाकर शुक्ला, प्रशांत चारी, विनयकुमार दुबे, गुरुजस यादव, पवनकुमार दुबे, पद्माकर सिंह, राजेश शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नोटबुक और छतरी पाकर दिव्यांगजन प्रसन्न नजर आए और उन्होंने इस पहल के लिए नैसर्गिक विकलांग सेवा संघ व सभी सहयोगियों का आभार जताया।
रिपोर्टर