Breaking News
मुंबई : मनपा मुंबई के अस्पतालों एव सभी 227 वार्डों में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की अनुमति देने के बाद निजी सोसायटियों को भी वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की अनुमति दी थी, मनपा अब निजी कार्यालयों को भी वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है। भले ही मनपा के पास वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होने से लोगों को वैक्सीन के लिए दर -दर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मनपा ने निजी सोसायटियों के बाद अब निजी कार्यालयों में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की गाईड लाईन जारी की है। निजी कार्यालयों और हाउसिंग सोसायटियों में समन्वय साधने के लिए बीएमसी नोडल अधिकारी की नियुक्ति करेगी। गाइड लाइन के अनुसार कर्मचारी, परिवार के सदस्य, सोसायटियों में रहनेवाले, नौकर, ड्राइवर व 18 साल से अधिक के लोग टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। वर्क प्लेस व सोसायटियों में वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के जरिए शिविर लगा कर वैक्सीन दी जाएगी, जिसके लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। सोसायटी व कार्यालयों में वैक्सीनेशन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा, जो सेंटर व लोगों के बीच समन्वय का काम करेगा। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेगा कि वैक्सीन लेने वालों का रजिस्ट्रेशन कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही हो। वैक्सीनेशन सेंटर के लिए बीएमसी ने कई शर्तें भी लगाई हैं, जिसमें कम से कम तीन कमरों की व्यवस्था होनी चाहिये। एक में वैक्सीनेशन होगा, दूसरा वेटिंग रूम व तीसरा ऑब्जर्वेशन रूम होगा। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए कम से कम 10 लोगों का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी होगा, जिससे वैक्सीन बर्बाद न हो। सेंटर के बाहर एक एम्बुलेंस अनिवार्य रूप से खड़ी रहनी चाहिए। बीएमसी का कहना है कि इसका उद्देश्य मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले लोगों का वैक्सीनेशन करना है।
रिपोर्टर