Breaking News
विरार : वसई- विरार मनपा प्रभाग समिति (ब) अंतर्गत मनवेलपाडा रानले तालाब स्थित समन्वय नागरी आरोग्य केंद्र पर बिना कारण के मारुती उर्फ सनी पेडणेकर, चेतन चव्हाण, धनाजी पवार, भारत उर्फ मोहन सिंह ने मनपा कर्मचारियों के साथ बेवजह बहस बाजी व धमकी देते हुए कोविड टीकाकरण को रोक दिया। जिसके बाद मनपा अधिकारी सुरेश पाटील ने घटना की शिकायत विरार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया।
रिपोर्टर