Breaking News
मुंबई : कुछ दिनों पहले सारा शर्मा नाम की एक ऐक्ट्रेस ने मोहित रैना को लेकर दावा किया था कि उनका हाल सुशांत सिंह राजपूत जैसा होगा और वह खुद की जान ले सकते हैं। इस मामले में अब ऐक्टर मोहित रैना ने सारा समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले में अब मोहित रैना ने सारा और उनके तीन साथियों परवीन शर्मा, आशिव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चारों के खिलाफ धमकी देने, फिरौती मांगने, पुलिस को झूठी जानकारी देने और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है। खबर के मुताबिक, मोहित रैना ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में चारों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। डीसीपी चैतन्य ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, कोर्ट के आदेश पर गोरेगांव पुलिस थाने में 6 जून को सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस बारे में मोहित रैना ने अपना बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं फिलहाल कानूनी लड़ाई में उलझा हुआ हूं। इस मामले में मैंने एफआईआर दर्ज करवा दी है। चूंकि मामला अभी बॉम्बे हाई कोर्ट में हैं इसलिए मैं इसके बारे में और अधिक जानकारी नहीं दे पाऊंगा। मैं आप सभी के सपॉर्ट और धैर्य के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। बताया जा रहा है कुछ दिनों पहले ही सारा शर्मा ने दावा किया था कि मोहित रैना की जिंदगी खतरे में है और वह सुशांत की तरह खुद की जान ले लेंगे। इसलिए वह मोहित रैना की जान बचाने की कोशिश कर रही हैं।
रिपोर्टर