Breaking News
मुंबई : मनपा प्रशासन ने अपने खर्च को बढ़ने से रोकने के लिए आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा देने से ठुकरा दिया। समाजवादी पार्टी की नगरसेविका रुखसाना सिद्दीकी ने बिजली के मीटर की तर्ज पर पानी का भी मीटर लोगों के घरों को दिए जाने की मांग रखी थी, उन्होंने इससे पानी चोरी और सोसायटी द्वारा बिल न भरे जाने पर सभी रहिवासियो को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए सभी को मीटर कनेक्शन देने की मांग रखी थी। बता दें कि मनपा झोपड़ पट्टियों में पानी के मीटर का कनेक्शन 6 से 7 लोगों को एक साथ में देती है, जबकि इमारतों में एक सोसायटी को कनेक्शन दिया जाता है। समजवादी पार्टी की नगरसेविका रुखसाना सिद्दीकी ने मनपा सदन में प्रस्ताव रखा था कि जिस तरह मनपा अब प्रोपर्टी टैक्स प्रत्येक घर को दिया जाने का निर्णय मनपा ने लिया है। उसी तरह पानी की चोरी और दुरुपयोग को रोकने के लिए हर घरों में पानी का मीटर कनेक्शन दिया जाए। नगरसेविका ने कहा था कि बिजली मीटर भी लोगों के खुद के घर में होने के कारण लोग जरूरत के अनुसार उसका उपयोग करते हैं, उसी तरह पानी का मीटर भी सभी का अलग -अलग होने से पानी का दुरुपयोग नहीं होगा। पानी की भी बचत लोग करेंगे जिससे पानी का अपव्यय भी कम होगा और लोगों के ऊपर भी पैसों का भार कम पड़ेगा। मनपा प्रशासन ने नगरसेविका के प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा दिया कि सभी को पानी का मीटर देना उचित नहीं होगा। मनपा पर मीटर लगाने का खर्च का भार पड़ेगा। इसी तरह प्रत्येक घर का पानी खर्च की जानकारी इकट्ठा करने के लिए तीन मीटर लगाना पड़ेगा जो कि बहोत ही खर्चीला होगा।
रिपोर्टर