Breaking News
उल्हासनगर : कैम्प तीन स्थित पंजाबी कॉलोनी इलाके से एक मोटरसाइकिल की चोरी होने घटना सामने आयी है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार 10 तारीख देर रात पंजाबी कॉलोनी परिसर से अज्ञात चोरों के गिरोह ने एक मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और मध्यवर्ती पुलिस ने इस चोरी के मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल चोरी की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ना बन गईं हैं।
रिपोर्टर