Breaking News
विरार : स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में एक सरफिरे पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व के मकवाना मैदान के पास स्थित सहयोग अपार्टमेंट की रहनेवाली 34 वर्षीय महिला की उसके पति ने हत्या कर दी। जब आसपास के स्थानीय लोगों को उक्त घटना की जानकारी हुई। तो उन्होंने उक्त मामले की शिकायत समीप के विरार पुलिस स्टेशन में की। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। क्योकि मृतक महिला के गले पर घाव के निशान मिले हैं। वही स्थानीय लोगों का कहना हैं कि आरोपी के खिलाफ 2019 में स्थानीय विरार पुलिस स्टेशन में 376 पॉस्को के तहत मामला दर्ज हुआ था।
रिपोर्टर