Breaking News
आंबेडकर विवाद पर मुंबई में प्रदर्शन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कांग्रेस दफ्तर में तोड़-फोड़
मुंबई, विनोद यादव. मुंबई में गुरुवार को उस समय तनाव बढ़ गया, जब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नरीमन प्वाइंट स्थित कांग्रेस गांधी भवन दफ्तर में तोड़-फोड़ की. इस घटना के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
भी हुई, जिसके कारण पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज
करना पड़ा. दरअसल भाजपा की यूथ विंग के कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और आरोप लगा रहे थे कि
कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का
अपमान किया है. भाजपा ने डॉ. बी. आर. आंबेडकर के साथ किए गए
व्यवहार को लेकर कांग्रेस की आलोचना तेज कर दी है. पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने विपक्ष पर इस
मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर कई पोस्ट में भाजपा के
आरोपों को दोहराया कि कांग्रेस ने
बार-बार आंबेडकर और उनकी विरासत का अपमान किया है व उन्हें नजरअंदाज किया है. उन्होंने भारतीय संविधान के
निर्माता को सम्मानित करने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की ओर भी इशारा किया और आंबेडकर की
स्मृति को संरक्षित करने के लिए
भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. आंबेडकर के मुद्दे को लेकर दोनों दलों में ठन गई है. दूसरी ओर, विपक्षी दलों ने डॉ. बी. आर. आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
की हालिया टिप्पणी की निंदा करते हुए नागपुर में विधान भवन में विरोध प्रदर्शन किया. महा विकास अघाड़ी
(एमवीए) गठबंधन के नेताओं ने नीली
टोपी और स्टोल पहनकर संविधान चौक से विधान भवन तक मार्च निकाला और नारे लगाए कि “बाबासाहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन नोटिस पेश किया, जिसमें उन पर डॉ. आंबेडकर का अपमान करने और संसदीय
विशेषाधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया. खड़गे ने शाह की टिप्पणियों को अपमानजनक
बताते हुए नियम 188 के तहत कार्रवाई की माँग की.
रिपोर्टर