Breaking News
मुंबई : लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से संबंधित सभी पत्रकारों को लोकल रेल यात्रा करने की अनुमति तुरंत दी जानी चाहिए और इस बारे में एक परिपत्र तुरंत जारी करने की मांग भाजपा महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष और विधायक प्रसाद लाड ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में की है । 15 अप्रैल को सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन राज्य में लागू करते हुए, केवल सरकारी और चिकित्सा कर्मियों के लिए लोकल रेलवे यात्रा उपलब्ध कराई गई है और पत्रकारों को इस सुविधा से बाहर रखा गया है । इस स्थिति में पत्रकारों के लिए श्री लाड ने यह सुविधा देने की जोरदार मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्री लाड ने लिखा है कि आपातकालीन सेवा में कार्यरत श्रमिकों और फ्रंटलाइन श्रमिकों को लोकल रेल से यात्रा करने की अनुमति है, लेकिन आपातकालीन सेवा में शामिल पत्रकारों को लोकल ट्रेन के यात्रा से बाहर रखा गया है। पत्रकार आपातकालीन सेवाओं में शामील होने के बावजूद उन्हें लोकल ट्रेन यात्रा की लाभ से बाहर रखा गया है। अपने जान की परवाह न करते हुए पत्रकार आम जनता तक खबरों के माध्यम से जानकारी पहुंचाने के लिए लगातार फिल्ड पर काम कर रहे हैं। कोरोना के समय में, इनकी कडी मेहनत सबके सामने उभर के समानेआयी है। क्या यह असंवेदनशील नहीं है ? उन्हें स्थानीय रूप से यात्रा करने की भी अनुमति नहीं है? ऐसा सवाल उन्होनें अपने पत्र में उठाया है।
रिपोर्टर