Breaking News
मुंबई : दिल्ली में कोई रोजगार न होने से तीन लोगो की आपस में पहचान हुई उसके बाद ये तीनो रोजगार के लिए केरल में गए जहा उन्होंने एक होटल में कुक की नौकरी हासिल की लेकिन इसी दरम्यान कोव्हिड संक्रमण फैलाव होने से होटल भी बंद हुवा। अब अन्य कोई पर्याप्त रास्ता न होने से इन तिन्होने होटल के नजदीकी मोबाइल शॉप से चोरी करने की योजना बनाई। इस योजना के तहत कई बड़े कंपनी के मोबाइल चुराने के बाद अलग अलग तीन बैग में ये मोबाइल लाकर मुंबई में बेचने की योजना बनाई गई।पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई।बिलकुल किसी फिल्म की तरह पुलिस ने केरल से पनवेल तक इन तीन शातिर चोरों पर नजरे गढ़ाए रखी।इन पर नजर रखते हुए तीनो को पनवेल आते ही रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया ये जानकारी रेल पुलिस के अधिकारी ने दी। इन तिन्हो को पुलिस की हलचल पता न चले इसलिए पनवेल में पुलिस ने बिलकुल खुफिया तरीके से इन तीनो को अरेस्ट किया लॉक डाउन लगने के बाद पैसा खत्म होने के बाद इस चोरी को अंजाम दिया गया था
रिपोर्टर