Breaking News
मुंबई : मध्य रेल मुंबई मंडल की रेल सुरक्षा बल की टीम ने केरल पुलिस के साथ समन्वय से 4 घंटे के भीतर उच्च मूल्य रू.7,27,632 ,/-की चोरी का पता लगाया। 29 अप्रैल को सुबह 11.55 बजे मुख्य सुरक्षा आयुक्त, मध्य रेल व्दारा फोन पर सूचना मिली की गाड़ी सं. 02617 में 03 मोबाइल चोर मोबाइल की दुकान फोड़कर दुकान के अंदर से 29 मोबाइल चुराकर उक्त ट्रेन में यात्रा करने की संभावना है साथ ही एफआईआर की प्रति एवं सभी संदिग्ध आरोपियों की फोटो एवं आधार कार्ड की फोटो व्हाट्स अप्प के माध्यम से साझा किया गया । इस सूचना पर मुख्य सुरक्षा आयुक्त और श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मुम्बई के मार्गदर्शन में जसबीर राणा निरीक्षक पनवेल, अमित राघव निरीक्षक अखुशा पनवेल एक सयुंक्त टीम गठित की गई। जिनको लेकर पनवेल से भुसावल स्टेशन के मध्य बारीकी से सभी कोचों को चेक किया गया। इसी दौरान कसारा स्टेशन से पहले व्हाट्स अप्प से साझा किए हुये फोटो में से एक संदिग्ध दिखाई दिया जो व्हाट्स एप में दिये गए आधार कार्ड से मिलान हो रहा था जिसको रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मंजीत उ.र्फ सचिन विजेंद्र हूड़ा निवासी स्वतंत्र नगर, नरेला,उत्तर पश्चिम दिल्ली बताया। इससे पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति आटगाव रेल्वे स्टेशन के पास उक्त ट्रेन के धीमी होने पर चलती ट्रेन से उतरकर भाग गया। उक्त भागने वाले व्यक्ति के बारे में मंजीत ने बताया कि तीनों ने मिलकर कालपेट्टा, वायनाड़ केरल में एक मोबाइल शॉप को फोड़कर रात्री में 29 मोबाइल चोरी किए है जो ट्रेन से उतरकर अभी भाग गया है। टीम के सदस्यों के साथ भुसावल आने तक गाड़ी रखे बैग की तलाशी ली गई जिसमें एक और बैग मिला जिसे खोलकर चेक करने पर उसमें 5 मोबाइल फोन मिले। मंगला एक्सप्रेस में ईगतपुरी स्टेशन में पकड़े हुये अन्य दो आरोपियों को साथ लेकर पकड़े हुये संपत्ति के साथ पनवेल वापस आए।
रिपोर्टर