Breaking News
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने लॉकडाउन में रियायत देने का बड़ा फैसला सुनाया है. देर रात जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में सोमवार से लॉकडाउन की पाबंदियों पर छूट मिलेगी. लेकिन एक शर्त ये है कि कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव दर और अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता को देखते हुए ही लॉकडाउन की सख्ती में छूट दी जाएगी. सरकार ने देर रात ये बयान जारी किया है जिसने अनुसार ये आदेश सोमवार से लागू हो जाएगा.
पांच लेवल में क्या अनलॉक होगा
लेवल 1- इसके तहत रेस्टोरेंट्स, मॉल, थिएटर, मैदान, गार्डन, जिम, सलून, ऑफिस पूरी क्षमता से शुरू होंगे.
लेवल 2- इसके तहत 50 फीसदी क्षमता से रेस्टोरेंट, मॉल, थिएटर, मैदान, गार्डन, जिम, सलून चालू रहेंगे जबकि बस सेवा, टैक्सी और रिक्शा पूरी क्षमता से शुरू होगी. मुंबई उपनगर, अहमदनगर,अमरावती, हिंगोली, नंदूरबार.
लेवल 3- इसके तहत अत्यावश्यक दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक शुरू रह सकेगी. दूसरी दुकानें 7 से 12 बजे तक खुली रहेंगी. जबकि शनिवार और रविवार को इमरजेंसी सर्विसेज छोड़कर दूसरी दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी. मॉल्स बंद रहेंगे, रेस्टो सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चल सकेंगे. शनिवार और रविवार बंद रखना होगा. गार्डन और जोगिंग ट्रैक सुबह 8 से 9 बजे तक खुले रहेंगे. सरकारी दफ्तर और प्राइवेट दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता को अनुमति दी गई है.
लेवल 4- इसके तहत इमरजेंसी दुकानें सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी. शनिवार और रविवार बंद रहेगी. सलून 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू रहेंगे लेकिन एयर कंडीशन का इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी. दफ्तर 25 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे.
लेवल 5- इसे रेड जोन के तौर पर डिफाइन किया गया है. जिस जिले में पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी से ज्यादा होगा वह जिला रेड जोन के तहत आएगा. यहां पर नियम काफी सख्त होंगे. सरकार ने यह भी साफ किया है कि 75 फीसदी या उससे ज्यादा ऑक्सीजन बेड अगर ऑक्यूपाइड हुए तो भी जिला रेड जोन के तहत आएगा.
कौन-सा जिला कौन से लेवल में
लेवल 1- औरंगाबाद, नासिक, भंडारा, बुलढाणा, नागपुर, नांदेड़, नाशिक, ठाणे, परभणी, गोंदिया, गडचिरोली, वर्धा, वाशिम, चंद्रपुर, लातूर, यवतमाल, धुले जालना.
लेवल 2- मुंबई, मुंबई उपनगर, अमरावती, हिंगोली नंदुरबार, अहमदनगर
लेवल 3- कोल्हापुर, सांगली, अकोला, रत्नागिरी उस्मानाबाद, बीड, सिंधुदुर्ग
लेवल 4- पुणे, रायगढ़
लोकल में आम आदमी के सफर पर फिलहाल रोक
मुंबई का पॉजिटिविटी रेट 5.53 फीसदी है लिहाजा सरकार के नियमों के मुताबिक शहर लेवल-2 में आता है. इसलिए फिलहाल लोकल ट्रेन में आम आदमी को सफर करने की इजाजत नहीं दी गई है हालांकि अगले हफ्ते शुक्रवार को फिर एक बार रिव्यू किया जाएगा.
खतरे में पुणे और रायगढ़
पुणे में संक्रमण का दर 12 फीसदी से ज्यादा है. यही वजह है कि पुणे को लेवल-4 में रखा गया है. आपको बता दें कि ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले पुणे में ही दर्ज किए गए हैं. वहीं रायगढ़ जिले में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है यहां संक्रमण का दर 18 फीसदी से ज्यादा है.
रिपोर्टर