Breaking News
कल्याण : कल्याण-डोंबिवली मनपा द्वारा कल्याण पश्चिम मुरबाड रोड पर छाया टाकीज के सामने स्थित मार्डन गेस्ट हाउस की तल व तीन मंजिला धोखादायक इमारत को चार दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद जमींदोज कर दिया गया है। महानगरपालिका के स्वामित्व की यह तल व तीन मंजिला इमारत 1976 में बनाई गई थी, 2013 में हुए स्ट्रक्चरल ऑडिट में इस इमारत को धोखादायक घोषित कर दिया गया था। मॉर्डन गेस्ट हाउस की इस इमारत में तल मंजिल पर 9 दुकानों को लीज पर मनपा द्वारा दिया गया था, इमारत के धोखादायक घोषित होने के बाद सभी दुकानदारों ने मुम्बई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसमें मनपा के पक्ष में फैसला सुनाया गया दुबारा भी दुकानदारों के द्वारा याचिका डालने के बाद भी मनपा के पक्ष में फैसला आने के बाद 30 अप्रैल तक दुकानों को खाली करने का निर्णय दिया गया था, आखिरकार 28 मई को दुकानदारों के सामान खाली कर लेने के बाद मनपा नें इसकी तोड़ू कार्रवाई शुरू की और इमारत को जमींदोज कर दिया। मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी के निर्देश पर ब प्रभाग क्षेत्र अधिकारी चंद्रकांत जगताप, उप अभियंता नेमाड़े, कनिष्ठ अभियंता मोरे, प्रभाग के 10 कर्मचारियों, व मनपा के पुलिस कर्मियों व 1 केबल क्रसिंग मशीन की सहायता से मॉर्डन गेस्ट हाउस इस धोखादायक इमारत को गिराया गया।
रिपोर्टर