Breaking News
भायंदर : अरब सागर में आए ‘तौकते’ चक्रवाती तूफान के कारण भायंदर-पश्चिम स्थित शिवसेना गली की ‘शिवम’ नामक इमारत का एक हिस्सा ढह गया था। इस हादसे में ३९ परिवार बेघर हो गए थे। इन सभी को अन्यत्र पुनर्वसित करने व उचित मुआवजा देने की मांग स्थानीय विधायक गीता जैन ने ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर व पालक मंत्री एकनाथ शिंदे से की थी। इसके बाद पालक मंत्री ने सभी प्रभावितों को एमएमआरडीए की इमारत में घर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। बता दें कि ‘तौकते’ तूफान के कारण मंगलवार सुबह ५.३० बजे के करीब यह हादसा हुआ था। मौके पर तत्काल मनपा आयुक्त दिलीप ढोले और स्थानीय विधायक गीता जैन पहुंची थीं। पीड़ितों को पास के स्कूल में अस्थाई रूप से स्थानांतरित किया गया और आयुक्त के निर्देश पर सभी के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई। जब घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य चल रहा था तब स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनपा अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की कर कार्य में अड़ंगा डालने का प्रयास भी किया। इस कारण कई लोगों पर भायंदर पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया गया है। मनपा उपायुक्त (अतिक्रमण) अजित मुठे ने बताया कि वे लोग चाहते थे कि उनके सामान को पहले निकाला जाए, जबकि यह संभव नहीं था, क्योंकि उपर जाने का कोई मार्ग ही नहीं था। वहां रहनेवाले लोगों का जो आर्थिक नुकसान हुआ है, उसके लिए स्थानीय विधायक गीता जैन ने शासन-प्रशासन से मांग की थी कि प्रभावित लोगों को ट्रांजिट कैंप में ठहराया जाए और उन्हें जल्द-से-जल्द मुआवजा दिया जाए। इसके लिए वे पालक मंत्री एकनाथ शिंदे और ठाणे के जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर से मिलीं। नार्वेकर ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल निर्देश दिया और पंचनामा कर भवन में रहनेवालों को मुआवजे का भुगतान करने का आदेश भी दिया। पालक मंत्री शिंदे ने भी संबंधित अधिकारियों को एमएमआरडीए के ट्रांजिट कैंप में पुनर्वसित करने का निर्देश दिया है। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा प्रभावित रहिवासियों को उचित सहायता प्रदान की जाएगी।
रिपोर्टर