Breaking News
मुंबई: अंधेरी पूर्व के वार्ड 79 में मुंबई भाजपा सचिव अजय तिवारी द्वारा एक भव्य मुफ्त महाआरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, हड्डियों की जाँच सहित सामान्य रोगों की जाँच और दवाएँ भी उपलब्ध कराई गईं। खास बात यह रही कि दिल के मरीजों के लिए इस शिविर में फ्री बायपास सर्जरी व एंजियोप्लास्टी जैसी उन्नत चिकित्सा सेवाओं की भी व्यवस्था की गई थी। अजय चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस शिविर में सैफी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मुस्तफा तसकीन ने अपनी सेवाएँ दीं। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मुरजी पटेल, सिद्धिविनायक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, भाजपा उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष इन्द्रसेन उपाध्याय, प्रमोद पांडेय, राखी गुप्ता, जसवंती चौहान और शैलेन्द्र त्रिपाठी जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। विधायक मुरजी पटेल ने कहा, "वार्ड 79 की जनता के लिए अजय तिवारी जैसे जनसेवक का कार्य अनुकरणीय है, मेरी ओर से उन्हें हरसंभव सहयोग मिलेगा।" अजय तिवारी ने बताया कि अजय चैरिटेबल ट्रस्ट बीते एक दशक से निरंतर सामाजिक और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है। शिविर में शामिल मरीजों ने कहा कि “महँगाई और इलाज के बढ़ते खर्च के बीच ऐसी पहल आमजन के लिए राहत की साँस है, अजय तिवारी सिर्फ नेता नहीं, सच्चे जनसेवक हैं।”
रिपोर्टर