Breaking News
मुंबई, महाराष्ट्र
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने साफ कर दिया है कि ‘आगामी मनपा
चुनाव सपा अकेले अपने दम पर लड़ेगी’. अबू आजमी ने कहा - ‘हम सेक्युलर लोग हैं.
उन्होंने कहा कि आगामी मनपा चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कह दिया
है कि उनकी पार्टी आगामी मनपा चुनाव अकेली लड़ेगी’. आजमी के अकेले मुंबई महानगर
पालिका चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता और प्रवक्ता
आनंद दुबे ने अबू आजमी को घेरते हुए कहा कि ‘सपा भाजपा की B टीम
है. सपा भाजपा को पीछे के दरवाजे से फायदा पहुँचाती है, इसलिए
अकेले लड़ने की बात कर रही है, जबकि मुंबई में महानगरपालिका
का चुनाव अभी तक घोषित भी नहीं हुआ है और ना ही अब तक किसी भी तरह की कोई सूचना ही
आई है. फिर भी इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. अगर आपके पास ताकत है, तो लड़ो अकेले, अकेले लड़ कर महाविकास आघाड़ी का वोट
काटो, जीतोगे तो खुद भी नहीं और
हरवाने का काम करेंगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से निवेदन की है कि
अबू आजमी जैसे नेताओं पर अंकुश लगाना चाहिए’. उन्होंने कहा, ‘अबू आजमी जैसे नेताओं के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए’.
रिपोर्टर