Breaking News
शीतकालीन सत्र में उद्धव ठाकरे
और फडणवीस की मुलाकात से गरमाया राजनीतिक माहौल
नागपुर, महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को मंत्रियों के शपथ
ग्रहण समारोह के बाद 16 दिसंबर से महाराष्ट्र
विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में शुरू हो गया है। इसके लिए सभी पार्टियों के
विधायक व नेता नागपुर पहुँचे हैं। इसी बीच शिवसेना (उबाठा)
प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी नागपुर पहुँचकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से
मुलाकात की। इस दौरान उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे व अन्य शिवसेना (उबाठा) के नेता मौजूद थे। शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि “आज हमारे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की। यह एक कदम आगे है। महाराष्ट्र
सरकार के लिए काम करते समय, दोनों सत्तारूढ़ पार्टी और
विपक्ष को देश व राज्य के हित के लिए एक साथ काम करने के लिए राजनीतिक परिपक्वता
दिखानी चाहिए।”
रिपोर्टर