Breaking News
विरार, विरार के अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत एक पुलिस उपनिरीक्षक ने
अपने ही घर में फाँसी
लगाकर आत्महत्या कर
ली। यह चौंकाने
वाली घटना सामने आने के बाद बोलींज पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के
लिए विरार के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया है। मृतक
पुलिस उपनिरीक्षक की पहचान
रतीकांत भद्रेशेट्टे (35) के रूप में हुई है, जो विरार के बोलींज इलाके में
स्थित साई ब्रह्मा अपार्टमेंट में रहते थे। उन्होंने घर के छत पर लगे हुक से बेडशीट के सहारे फांसी
लगाकर आत्महत्या की। इस दुखद घटना के समय उनकी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी घर पर नहीं थीं, क्योंकि वे एक कार्यक्रम में गई हुई थीं। जब
वे घर लौटीं, तब यह घटना सामने आई। मृतक पुलिस उपनिरीक्षक के परिवार में उनकी पत्नी
और एक छोटी बेटी है। बताया गया कि
अगस्त में उनके भाई की पुणे में करंट लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद से
वे मानसिक तनाव में थे। पुलिस उपायुक्त जयंत बजबळे ने बताया कि करीब 5-6 महीने पहले उन्होंने परिवार को फोन करके आत्महत्या करने की बात कही थी।
रिपोर्टर