Breaking News
सहार डिवीजन की ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से बड़ा खतरा टला
मुंबई. संजय दुबे. मुंबई में बस चलाने में लापरवाही का एक और बेहद गंभीर मामला सामने आया है. अंधेरी पूर्व में स्कूली बच्चों को पिकनिक पर ले जा रहे बस के ड्राइवर को नशे में धुत पाया गया. प्राप्त खबर के अनुसार, पिछले दिनों वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के नजदीक अंधेरी- कुर्ला रोड पर सहार के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की नजर एक प्राइवेट बस पर पड़ी. यह बस काफी रुक-रुककर आगे बढ़ रही थी. ट्रैफिक पुलिस को संदेह हुआ, तो इस प्राइवेट बस को अंधेरी फ्लाईओवर के नीचे रोक लिया गया. बस रोककर जब जाँच की गई, तो पता चला कि ड्राइवर और क्लीनर शराब के नशे में चूर हैं और शराब का नशा इतना कि दोनों बस की सीट पर सोने लगे. ड्राइवर और क्लीनर की लापरवाही से अंदर बैठे छोटे बच्चे और उनकी शिक्षिका अनजान थीं. सहार डिवीज़न की ट्रैफिक पुलिस ने बस किनारे लगाकर ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लिया. ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया. पुलिस की ओर से प्राथमिक जाँच में जानकारी सामने आई है कि मुंबई के साकीनाका स्थित योगिराज श्रीकृष्ण विद्यालय के स्कूली छात्रों को अलग-अलग बसों में पिकनिक ले जाया जा रहा था. स्कूल पिकनिक साकीनाका से गोराई चौपाटी जा रही थी. सुबह साढ़े 9 बजे बस साकीनाका स्कूल से निकलकर अंधेरी - कुर्ला पहुँची, तभी बस ड्राइवर लड़खड़ाते हुए बस चलाने लगा. बस में क़रीब 40 बच्चे और स्कूल शिक्षिका सवार थीं, जिन्हें ड्राइवर और क्लीनर के नशे में होने की कोई भनक नहीं थी. इस घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और कई अभिभावकों को बुलाया गया. ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की गई है. प्राथमिक जाँच में टूर ऑपरेशन योगेश यादव द्वारा पिकनिक के लिए बस सेवा उपलब्ध कराई जाने की ख़बर है. ड्राइवर और क्लीनर नशे में होने के चलते उस वक्त बयान दर्ज नहीं किया जा सका. बस के लिए दूसरे ड्राइवर उपलब्ध कर बच्चों की पिकनिक के लिए बस रवाना किया गया.
रिपोर्टर