Breaking News
MVA की जीत पर जताया भरोसा
मुंबई, राहुल तिवारी. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जोगेश्वरी विधानसभा से शिवसेना (उबाठा) उम्मीदवार अनंत (बाला) नर ने जोरो-शोरों से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बता दें कि शिवसेना (उबाठा) उम्मीदवार अनंत (बाला) नर का मुकाबला शिवसेना की उम्मीदवार मनीषा वायकर से है. मनीषा वायकर शिवसेना सांसद रविन्द्र वायकर की पत्नी हैं और जोगेश्वरी विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं. प्रचार के दौरान अनंत (बाला) नर ने इस निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के मजबूत जनाधार के बारे में बताते हुए कहा कि ‘यह क्षेत्र शिवसेना (उबाठा) का पारंपरिक गढ़ है. यहाँ से शिवसेना (उबाठा) का ही उम्मीदवार कई बार से चुनाव जीतते आ रहा है’. इतना ही नहीं अनंत (बाला) नर ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है, इसलिए इस बार भी इस क्षेत्र में शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवार के तौर पर उनकी जीत निश्चित है. साथ ही अनंत (बाला) नर ने कहा - “हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जोगेश्वरी विधानसभा की सीट पर हमेश ही शिवसेना (उबाठा) का ही दबदबा रहा है और इस बार तो कांग्रेस भी हमारे साथ है. इस विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग महाविकास अघाड़ी का समर्थन करते हैं. जब नतीजे आएँगे, तो आप सभी देखेंगे कि शिवसेना (उबाठा) सबसे मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी।” उन्होंने यह भी कहा, “मैं यह विचार नहीं करता कि लड़ाई किसके साथ है। मेरे सामने जो भी उम्मीदवार खड़ा है, वह सिर्फ एक प्रतिद्वंद्वी है. वह अपने लिए प्रचार करेंगे और मैं अपनी पार्टी के लिए। जीत का फैसला आने वाले 20 नवंबर को मतदाता करेंगे।”
रिपोर्टर