Breaking News
मुंबई, दीपक उपाध्याय. लोकसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवार रविन्द्र वायकर को अँधेरी विधानसभा से 10 हजार से अधिक मतों की बढ़त दिलाने वाले प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृती शर्मा का टिकट शिवसेना द्वारा काटे जाने के बाद अपने हजारों समर्थकों की नाराजगी देखते हुए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और अँधेरी पूर्व के शेरे-ए-पंजाब मनपा मैदान से अपने समर्थकों संग रैली निकालकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. स्वीकृति शर्मा के संग उनकी बेटी निकिता शर्मा और पी. एस. फाउंडेशन के स्वयंसेवक व अजय चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तिवारी ने भी निर्दलीय नामांकन पर्चा दाखिल किया था. स्वीकृती शर्मा की इस नामांकन रैली में कई भाजपा और कांग्रेस नेता भी दिखाई दिए थे. हालाँकि नामांकन के कुछ ही दिनों बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आग्रह पर स्वीकृति शर्मा ने अपनी ओर से किए गए तीनों नामांकन वापस ले लिए. बता दें कि बीते रविवार अंधेरी पूर्व में आयोजित महायुति की प्रचार सभा में भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंच से अपने भाषण के दौरान भी स्वीकृति शर्मा को विधान परिषद से विधायक बनाने का संकेत दिया था. ऐसे में अब अंधेरी पूर्व विधानसभा की लड़ाई काफी रोचक हो गई है. महायुति के उम्मीदवार मुरजी पटेल ने भी यह स्वीकार किया है कि स्वीकृति शर्मा के नामांकन वापस लेने से वोटों का बँटवारा नहीं होगा और उनके लिए लड़ाई आसान हो गई है. फिलहाल स्वीकृति शर्मा के मैदान से हटने से शिंदे सेना के मुरजी पटेल और उद्धव गुट की शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके के बीच की लड़ाई अब बराबरी पर आ गई है.
रिपोर्टर