Breaking News
मुंबई. अँधेरी पूर्व विधानसभा से महाविकास आघाडी की शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके का मध्यवर्ती चुनाव कार्यालय वार्ड ७९ के शिवसेना शाखा में खोला गया गया. चुनावी तैयारियों के बीच ऋतुजा लटके के इस मध्यवर्तीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में कई स्थानीय महाविकास आघाडी के नेता भी उपस्थित थे. उद्धव गुट के सैकड़ों शिवसैनिकों की उपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी के हाथों कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर स्थानीय पूर्व विधायक सुरेश शेट्टी के अलावा उद्धव गुट की शिवसेना के अँधेरी विधानसभा संगठक प्रमोद सावंत, कांग्रेस नेता राजेश शर्मा, राकांपा नेता सलीम मापखान, आमिर शेख, दिलीपराव माने, कांग्रेस नेता क्लाइव डायस, विजय रेड्डी व उद्धव गुट के शिवसेना नेता अशोक मिश्रा भी उपस्थित थे. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी ने इस अवसर पर स्थानीय विधायिका व आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाडी की उम्मीदवार ऋतुजा लटके द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस पिछले उपचुनाव में ऋतुजा लटके को जिताकर लाई थी, उसी तरह इस बार भी उन्हें जिताएगी. जहाँ सुरेश शेट्टी ने अपने इस आश्वासन के बाद ऋतुजा लटके के कार्यों की सराहना की, तो वहीं ऋतुजा लटके ने भी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व १५ वर्षों तक अँधेरी पूर्व विधानसभा से विधायक रहे सुरेश शेट्टी के हाथों अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन को अपना सौभाग्य बताया.
रिपोर्टर