Breaking News
कल्याण : टिटवाला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कालू नदी में स्कूटी से बंधे बोरे में एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव को दोपहिया वाहन में रखकर एक बोरे में बांध कालू नदी में फेंक दिया गया था। जैसे ही टिटवाला पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, टू-व्हीलर स्कूटी को नदी से बाहर निकाला गया।
स्कूटी में रखे बोरे को खोलने पर अज्ञात युवक का 8 टुकड़ों में रखा हुआ शव उस बोर से बरामद हुआ है। पुलिस ने उक्त स्कूटी नंबर MH05 AY 3677 को जब्त कर लिया है। कल्याण तालुका टिटवाला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है, पुलिस के अनुसार नदी में मिला अज्ञात युवक का शव 3 से 4 दिन पुराना बताया गया है। आरटीपीसीआर स्वैब टेस्ट के लिए टेस्टिंग स्टिक की उल्हासनगर के संत ज्ञानेश्वर नगर में घर-घर में हो रही पैकिंग टिटवाला पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच- पड़ताल टिटवाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू वंजारी कर रहे हैं, समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं।
रिपोर्टर