Breaking News
मुंबई. अंधेरी पूर्व विधानसभा में महायुति उम्मीदवार मुरजी पटेल की चुनाव प्रचार सभा में मुख्यमंत्री की उपस्थिति और उनके द्वारा स्वीकृति शर्मा को विधान परिषद के आश्वासन के बाद जहाँ स्वीकृति शर्मा ने अपना नामांकन वापस लेकर महायुति के उम्मीदवार मुरजी पटेल को राहत की साँस दे दी है, तो वहीं दूसरी ओर मुरजी पटेल के कार्यकर्ता अब अहंकार में चूर नजर आ रहे हैं. मुरजी पटेल की प्रचार सभा में मुख्यमंत्री की उपस्थिति और मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी द्वारा नामांकन वापस लेते ही मुरजी पटेल के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपशब्दों की भरमार शुरू कर दी है. मुरजी पटेल के ये ‘निजी’ कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार की जीत निश्चित मानकर सामाजिक संस्कारों की धज्जियाँ उड़ाते हुए न केवल स्वीकृति शर्मा, बल्कि पूर्व जाँबाज पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा और उनकी राजनीतिक खबरें प्रकाशित करने वाले मीडियाकर्मियों के प्रति भी अपशब्द लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिंदे की ‘लाडकी बहन योजना’ की खबर प्रकाशित करने वाले दैनिक राष्ट्रीय अखबार के एक वरिष्ठ स्थानीय पत्रकार के प्रति भी इन ‘व्यक्ति विशेष’ कार्यकर्ताओं ने अपशब्द लिखकर पोस्ट कर दिए हैं. कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने तो आम जनता को भी ‘महायुति के उम्मीदवार को किसी के समर्थन की जरूरत नहीं’ जैसा बड़बोलापन जवाब दिया है. ऐसे में पूर्व भाजपा नेता व महायुति से अंधेरी पूर्व विधानसभा के शिवसेना उम्मीदवार मुरजी पटेल के कार्यकर्ताओं का यह ‘अतिअहंकार’ आगामी चुनाव में जनता का रुख किस ओर मोड़ता है? यह देखना दिलचस्प होगा.
रिपोर्टर