Breaking News
मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने छोटा राजन गैंग से जुड़े पाँच आरोपियों को मुंबई के बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया है। इन पर एक बिल्डर से 10 करोड़ की रंगदारी माँगने का आरोप है। ये आरोपी छोटा राजन गिरोह से जुड़े हैं। गिरफ्तार आरोपियों में वकील और रियल इस्टेट एजेंट भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में छोटा राजन गिरोह का सदस्य गणेश राम शोराडी उर्फ डैनी उर्फ दादा, रेमी फर्नांडीस, प्रदीप यादव, मनीष भारद्वाज और शशि यादव शामिल हैं। इन आरोपियों में से एक आरोपी क्राईम जर्नलिस्ट J Dey की हत्या में भी शामिल था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई से सटे पालघर के नायगाँव की एक महिला ने अपनी प्रॉपर्टी एक बिल्डर को बेची. जब इन लोगों को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने रंगदारी वसूलने के लिए बिल्डर से संपर्क किया और उसे बांद्रा के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया; जहाँ उन्होंने बिल्डर से कहा कि जो प्रॉपर्टी तूने खरीदी है, उसका गणेश के साथ पहले भी लेन-देन था। इतना ही नहीं उन्होंने बिल्डर को पिस्तौल दिखाकर डराने और धमकाने की कोशिश भी की. उन्होंने कहा कि अगर तूने 10 करोड़ रुपए नहीं दिए, तो इसका खामियाजा तुझे भुगतना पड़ेगा। डर के मारे बिल्डर ने गिरोह के अलग-अलग लोगों को 7 लाख रुपए भी दिए, लेकिन उनकी तरफ से और ज्यादा पैसों की माँग होने लगी। पूरे मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपियों ने बिल्डर से 3 करोड़ रुपए माँगे, जिसके बाद बिल्डर ने मुंबई क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और पुलिस की मदद से एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान बिल्डर ने आरोपियों को पैसे देने के लिए बुलाया. जब वे लोग उससे मिलने पहुँचे, तो मौके पर मौजूद पुलिस ने गैंग से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्टर