Breaking News
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव में अब काफी कम समय बाकी रह गया है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं। महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति यानी भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी बनाम महा विकास अघाड़ी यानी कांग्रेस, एनसीपी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (उबाठा) के बीच है। हालांकि, अब महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने भी बड़ा ऐलान किया है। राज ठाकरे ने कहा है कि मनसे चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा होगी। एक निजी चैनल से बात करते हुए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से होगा और हम साथ होंगे। राज ठाकरे ने ये बयान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उस घोषणा के तुरंत बाद दिया है, जिसमें फडणवीस ने मुंबई की माहिम सीट के लिए उनके बेटे अमित ठाकरे का समर्थन करने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि भाजपा का रुख स्पष्ट है कि हमें अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा थी कि हम अमित ठाकरे के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारें, लेकिन कई नेताओं का मानना था कि अगर हमने उम्मीदवार नहीं उतारा, तो वोट शिवसेना (उबाठा) को जा सकते थे, इसलिए हमने सदा सरवणकर को मैदान में उतारा।
रिपोर्टर