Breaking News
मुंबई, राहुल तिवारी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच दिवाली के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता रवि राजा ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में रवि राजा भाजपा में शामिल हो गए. इस मौके पर मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे. भाजपा में शामिल होने वाले रवि राजा को भाजपा ने मुंबई का उपाध्यक्ष बनाया है. इस अवसर पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘आने वाले समय में कांग्रेस के बड़े अनुभवी नेता भाजपा में प्रवेश करने वाले हैं. मुझसे अभी नाम न पूछें, समय आएगा तो नाम पता चल जाएगा. जिन लोगों ने मुंबई में कांग्रेस को बनाए रखा था, ऐसे लोगों में से एक रवि राजा के भाजपा में आने से विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुत फायदा होगा’. साथ ही फडणवीस ने माहिम सीट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "हम माहिम विधानसभा क्षेत्र में राज ठाकरे को समर्थन देने का तरीका तलाश रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई समाधान निकलेगा. जहाँ तक उत्तर भारतीय लोगों में राज ठाकरे के विरोध का सवाल है, हमने लोकसभा चुनाव के दौरान ही स्पष्ट कर दिया था कि राज ठाकरे ने हिंदुत्व का रास्ता अपनाया है’. बता दें कि रवि राजा मुंबई कांग्रेस के काफी पुराने चेहरों में से एक थे. दावा है कि सीटों के बँटवारे को लेकर रवि राजा नाराज चल रहे थे. उन्हें मुंबई के सायन कोलीवाड़ा विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना था, लेकिन वहाँ से मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड के करीबी माने जाने वाले गणेश यादव को टिकट दिया गया है.
रिपोर्टर