Breaking News
मुंबई, आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर
भाजपा ने जहाँ ‘मिशन १५०’ को पूरा करने का संकल्प लिया है, वहीं
अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए अपने प्रमुख नेताओं को वार्ड से लेकर प्रदेश
स्तर तक की जिम्मेदारी भी सौंप रही है. इसी कड़ी में भाजपा के उत्तर-पश्चिम मुंबई
जिला अध्यक्ष संतोष मेढेकर ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविशंकर दुबे को जोगेश्वरी
पूर्व और वर्सोवा का चुनाव प्रमुख नियुक्त किया है. बता दें कि रविशंकर दुबे पिछले
कई दशकों से भाजपा का जनाधार मजबूत करने के लिए वार्ड से लेकर जिला स्तर तक की
जिम्मेदारी उठा चुके हैं. वर्ष २०१४ के विधानसभा चुनाव में अंधेरी पूर्व विधानसभा
से चुनाव लड़ रहे दिवंगत भाजपा उम्मीदवार सुनील यादव ने भी रविशंकर दुबे को अपना
चुनाव प्रमुख बनाया था. उस चुनाव में भाजपा नेता सुनील यादव १५ दिनों के
प्रचार-प्रसार में ही १५ वर्ष से विधायक रहे काँग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेश
शेट्टी को तीसरे नंबर पर धकेलकर जीत के काफी करीब तक पहुँचने में सफल रहे थे, जिसमें रविशंकर दुबे के राजनीतिक समीकरण और योजना का भी प्रमुख योगदान
रहा था. रविशंकर दुबे की इसी लगन व कर्मठता की वजह से भाजपा ने उन्हें जोगेश्वरी
पूर्व और वर्सोवा विधानसभा का चुनाव प्रमुख नियुक्त किया है. अपनी इस नियुक्ति पर
उनका कहना था कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे सौंपी है, उसे
मैं पूरी निष्ठा से निभाऊँगा और दोनों उम्मीदवारों को जीत दिलाने का प्रयास
करूँगा.
रिपोर्टर