Breaking News
मुंबई, एक तरफ जहाँ महायुति और महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार पिछले सप्ताह अपने नामांकन की चिंता में व्यस्त रहे, वहीं दूसरी तरफ वंचित बहुजन आघाडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एडवोकेट संजीव कुमार कलकोरी ने अंधेरी विधानसभा में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर के पोते प्रकाश आम्बेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी से चुनाव लड़ रहे संजीव कुमार कलकोरी को जनता का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है. अंधेरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान वंचित समाज के हर घर से उन्हें आशीर्वाद मिल रहा हैं. उनका स्वागत करते हुए वंचित समाज के घर-घर में उन पर फूल बरसाए जा रहे हैं. वंचित समाज के लोगों का कहना है कि ‘संजीव कलकोरी उनके बीच हर सुख-दुःख में रहा है और वह बाबा साहेब के विचारों को लेकर चलने वालों में से एक है, इसलिए उसे वंचित समाज के लोगों का पूरा समर्थन मिलेगा’. बता दें कि संजीव कलकोरी ने अंधेरी विधानसभा के विकास और वंचितों को समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत लोकसभा चुनाव से की थी. उन्होंने मुम्बई के उत्तर-पश्चिम जिले से वर्ष २०२४ का लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें वंचित समाज का भरपूर समर्थन मिला था. इसे देखते हुए 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी पार्टी ने उन्हें अंधेरी पूर्व विधानसभा से टिकट देकर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. संजीव कलकोरी के नामांकन के दिन उनके साथ हजारों की संख्या में पार्टी के समर्थक अंधेरी पूर्व के चुनाव कार्यालय पहुँचे थे.
रिपोर्टर