Breaking News
मुंबई, विनोद यादव. 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जहाँ भाजपा ने विलेपार्ले विधानसभा से पराग अलवाणी को पुनः टिकट दिया है, तो वहीं शिवसेना (उबाठा) ने उनके सामने अपने तेजतर्रार नेता संदीप नाईक को मैदान में उतारा है. बता दें कि संदीप नाईक अंधेरी-विलेपार्ले विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड ८१ के नगरसेवक रहे हैं. इनके कार्यकाल के दौरान अंधेरी पूर्व महाकाली स्थित भंगारवाड़ी इलाके की खस्ताहाल सड़कों का कांक्रीटीकरण हुआ. साथ ही संदीप नाईक ने वोट बैंक की परवाह न करते हुए न केवल भंगारवाड़ी की विवादित कचरापेटी का मसला हल करने की कोशिश की, बल्कि ढाई वर्ष के अपने कार्यकाल में खुद को अनचाहे विवादों से भी दूर रखा. इसके अलावा संदीप नाईक अंधेरी पूर्व विधानसभा के दिवंगत शिवसेना विधायक रमेश लटके के काफी करीबी व चहेते नगरसेवक रहे हैं. इस कारण उन्हें विलेपार्ले विधानसभा की उम्मीदवारी मिलने से युवा शिवसैनिकों (उबाठा) में भी काफी जोश है. विलेपार्ले विधानसभा क्षेत्र के शिवसैनिक (उबाठा) यहाँ से भाजपा का तिलिस्म तोड़ने के लिए एकजुट होकर पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं.
रिपोर्टर