Breaking News
मुंबई, लोकसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवार रविन्द्र वायकर को अंधेरी पूर्व विधानसभा से 10 हजार से अधिक मतों की बढ़त दिलाने वाले प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृती शर्मा का टिकट मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद महायुति की शिवसेना की ओर से काट दिया गया. शिवसेना ने उनकी जगह उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के करीबी भाजपा नेता मुरजी पटेल को अंधेरी पूर्व विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बता दें कि इस सीट से शिवसेना के टिकट पर पूर्व पुलिस अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृती शर्मा के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी. स्वीकृति शर्मा ने कुछ महीनों पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की थी. यह माना जा रहा था कि उन्हें अंधेरी पूर्व विधानसभा का टिकट दिए जाने का वादा किया जा चुका है. इसी बीच स्वीकृति शर्मा द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम में स्वीकृति शर्मा ने मंच पर अपनी महिला स्वंयसेवकों संग उन्हें राखी बाँधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में हजारों ‘लाडकी’ बहनों के समक्ष स्वीकृति शर्मा के सामाजिक कार्यों की सराहना की और उन्हें अपना सहयोग देने का वादा किया. इस कार्यक्रम के बाद इन अटकलों ने भी जोर पकड़ा कि अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट से शिवसेना की उम्मीदवार स्वीकृति शर्मा ही होंगी, पर चुनाव नजदीक आते-आते महायुति की कई दौर की बैठकों के बाद अंत में शिवसेना की ओर से भाजपा नेता मुरजी पटेल को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. पार्टी द्वारा अचानक लिए गए इस निर्णय से नाराज होकर स्वीकृति शर्मा ने मुरजी पटेल का विरोध करते हुए निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का फैसला किया और अपने हजारों समर्थकों संग रैली निकालकर नामांकन के आखिरी दिन अपना पर्चा दाखिल किया. स्वीकृति शर्मा की इस नामांकन रैली में कई कांग्रेसी और भाजपा नेता भी दिखाई दिए, जिससे कहीं न कहीं यह तस्वीर भी उभरकर सामने आ रही है कि महायुति के उम्मीदवार मुरजी पटेल का भाजपा में भी जमकर विरोध हो रहा है. अब चूँकि स्वीकृति शर्मा निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कर चुकी हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी इस लड़ाई में आम जनता उनका कितना साथ देती है. फिलहाल क्षेत्र में यह चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने अपनी ‘लाडकी बहन’ को धोखा देकर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के ‘लाडका भाऊ’ मुरजी पटेल को अंधेरी पूर्व विधानसभा से मौका दे दिया है.
रिपोर्टर