Breaking News
मुंबई, जोगेश्वरी विधानसभा में महाविकास आघाडी ने शिवसेना (उबाठा) के पूर्व नगरसेवक अनंत बाला नर को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारा है, उनके सामने महायुति की ओर से शिवसेना के टिकट पर स्थानीय सांसद रविन्द्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर मैदान में हैं. शिवसेना उम्मीदवार मनीषा वायकर को जहाँ इस चुनाव में लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा से विपक्ष को मिली लगभग १२,००० बढ़त पार करने की चुनौती है, तो वहीं उन्हें अपनी ही पार्टी की सहयोगी पार्टी भाजपा के ‘असहयोग‘ का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि मनीषा वायकर के सामने भाजपा नेता धर्मेन्द्रनाथ ठाकुर ने निर्दलीय नामांकन भरा है. माना जाता है कि जोगेश्वरी विधानसभा में भाजपा नेताओं की बगावत की शुरुआत पूर्व नगरसेविका उज्वला मोडक के उम्मीदवारी वाले तेवर से हुई थी. उज्वला मोडक के अलावा भाजपा नेता धर्मेन्द्रनाथ ठाकुर और भाजपा के उत्तर-पश्चिम मुंबई जिला अध्यक्ष संतोष मेढेकर भी इस सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. हालाँकि संतोष मेढेकर ने खुद को टिकट न मिलने पर महायुति धर्म का पालन करते हुए मनीषा वायकर के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है, पर भाजपा नेता धर्मेंद्रनाथ ठाकुर ने जोगेश्वरी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के निर्णय लिया और इसके लिए नामांकन पर्चा भी भर दिया है. गौरतलब हो कि भाजपा नेता धर्मेंद्रनाथ ठाकुर भाजपा के किसान मोर्चा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष हैं और जोगेश्वरी विधानसभा के वार्ड ७७ से मनपा चुनाव लड़ने की तैयारी के तहत पिछले ७ वर्षों से जनता के बीच बने हुए हैं. चूँकि मनपा चुनाव लगभग पिछले २ वर्षों से आगे खिंचता चला जा रहा है और इस बीच विधानसभा चुनाव आ गया, तो धर्मेंद्रनाथ ठाकुर ने इस चुनाव में ही हाथ आजमाने की सोची. वे जोगेश्वरी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, पर सीट बँटवारे में जोगेश्वरी विधानसभा की सीट महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा की सहयोगी शिवसेना के खाते में चली गई. इससे हताश होकर धर्मेंद्रनाथ ठाकुर ने निर्दलीय ही विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. इसके पीछे उनकी भाजपा पर मनपा टिकट पाने के लिए दबाव बनाने की रणनीति की मंशा मानी जा रही है. चूँकि धर्मेंद्रनाथ ठाकुर के निर्दलीय चुनाव लड़ने से जोगेश्वरी विधानसभा में महायुति के भाजपा समर्थित वोट बैंक बँट जाएँगे और इससे महाविकास आघाडी के उम्मीदवार की जीत की राह आसान हो जाएगी. ऐसे में संभव है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्रनाथ ठाकुर को नामांकन वापस लेने के लिए मनाएँ. यदि ऐसा नहीं होता है, तो फिलहाल महायुति की नैया जोगेश्वरी विधानसभा में डूबती नजर आ रही है.
रिपोर्टर