Breaking News
शिंदे गुट के प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय भरा पर्चा
छगन भुजबल के भतीजे और एनसीपी अजित पवार की मुंबई इकाई के अध्यक्ष
समीर भुजबल ने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने नांदगांव विधानसभा
क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. दरअसल, महायुति में सीट शेयरिंग के मद्देनजर नांदगांव सीट एकनाथ शिंदे की शिवसेना
के पास है और शिंदे पहले ही वहां से मौजूदा विधायक सुहास कांडे को उम्मीदवार घोषित
कर चुके हैं. समीर भुजबल नंदगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे और
वह पार्टी से टिकट की माँग कर रहे थे. एनसीपी के कार्यकर्ता यह सीट समीर भुजबल के
लिए माँग रहे थे और एनसीपी कार्यकर्ताओं ने ये भी ऐलान किया था कि वे नंदगांव में
सुहास कांडे के समर्थन में काम नहीं करेंगे, लेकिन उनकी नहीं
सुनी गई और सीट शेयरिंग फॉर्मूला के तहत ये सीट एकनाथ शिंदे के खाते में चली गई.
इसके बाद शिंदे ने यहां से अपनी पार्टी के वर्तमान विधायक सुहास कांडे को टिकट दे
दिया. पार्टी पदाधिकारियों को पत्र लिखकर समीर भुजबल ने कहा, "लगभग एक साल पहले आप सभी ने मुझ पर विश्वास किया और मुझे मुंबई अध्यक्ष की
जिम्मेदारी सौंपी. इस जिम्मेदारी को निभाते हुए हम बेहद प्रतिकूल स्थिति में हैं.
संगठन को मजबूती से खड़ा किया गया. इसमें हमने जिलाध्यक्ष से लेकर बूथ तक संगठन
खड़ा किया, लेकिन नंदगांव में स्थिति बहुत खराब है. पिछले
पांच वर्षों में इस विधानसभा क्षेत्र का वातावरण और यहां के नागरिक काफी प्रदूषित
हो गए हैं. इस संबंध में नंदगांव के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों
और नागरिकों की बैठक हुई. नंदगांव में नागरिकों की बढ़ती मांग के मद्देनजर मैंने
चुनाव लड़ने का फैसला किया. मैं NCP के मुंबई अध्यक्ष पद से
इस्तीफा दे रहा हूं."
रिपोर्टर