जोगेश्वरी पूर्व में गुरु और शिष्य के बीच होगा मुकाबला
- by संजय दुबे
- Oct 25, 2024
महाराष्ट्र
विधानसभा चुनाव
पूर्व नगरसेवक अनंत (बाला) नर की शिवसेना (उबाठा) से उम्मीदवारी घोषित
शिंदे सेना ने
सांसद रविन्द्र वायकर की पत्नी को उतारा है मैदान में
मुंबई, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले कई महीनों से चल रही उठापटक के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जोगेश्वरी विधानसभा से जहाँ महायुति की ओर से शिवसेना ने रविन्द्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को टिकट देकर मैदान में उतारने की घोषणा की है, वहीं शिवसेना (उबाठा) ने जोगेश्वरी विधानसभा से रविन्द्र वायकर के ‘शिष्य’ पूर्व नगरसेवक अनंत (बाला) नर को टिकट देकर मुकाबले को और रोचक बना दिया है. बता दें कि अनंत (बाला) नर ने अपने ‘राजनीतिक गुरु’ रविन्द्र वायकर के साथ पिछले कई वर्षों से शिवसेना में एक निष्ठावान कार्यकर्ता के तौर पर कार्य किया है. उनकी निष्ठा को देखते हुए वर्ष २०१२ में तत्कालीन स्थानीय विधायक रविन्द्र वायकर की कोशिशों के चलते उन्हें वार्ड ७४ से नगरसेवक बनने का मौका मिला था. इस क्षेत्र से वे दूसरी बार भी नगरसेवक बने. हालाँकि जहाँ रविन्द्र वायकर इस वर्ष ठीक लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव की शिवसेना छोड़ शिंदे सेना में शामिल हो गए, तो वहीं अनंत (बाला) नर उद्धव ठाकरे की शिवसेना में ही बने रहे. अनंत (बाला) नर की इसी निष्ठा को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने उन्हें उनके गुरु की पत्नी मनीष वायकर के सामने जोगेश्वरी विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके पीछे एक वजह यह भी बताई जा रही है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत (बाला) नर के प्रभावशाली नेतृत्व का ही नतीजा था कि जोगेश्वरी विधानसभा में शिंदे गुट को लगभग दस हजार से अधिक मतों का नुकसान झेलना पड़ा था. ऐसे में देखना है कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘गुरु’ रविन्द्र वायकर की पत्नी के सामने ‘शिष्य’ अनंत (बाला) नर को मैदान में उतारकर उद्धव ने जिस तरह इस लड़ाई को ‘गुरु’ Vs ‘शिष्य’ बना दिया है, इस धर्म संकट का सामना अनंत (बाला) नर किस तरह करते हैं.
संबंधित पोस्ट
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView
रिपोर्टर