Breaking News
पूर्व भाजपाई एड. संजीव कुमार कलकोरी को दिया टिकट
मुंबई, विनोद यादव. अँधेरी पूर्व विधानसभा में जहाँ महायुति और महाविकास गठबंधन ने अपने दिग्गज दावेदारों को भी प्रतीक्षारत रखा है, वहीं संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने अपनी पार्टी वंचित बहुजन आघाडी की पाँचवी सूची में इस सीट के उम्मीदवारों की घोषणा अन्य गठबन्धनों से पहले कर दी. बता दें कि प्रकाश आंबेडकर ने अपनी पाँचवी सूची में अँधेरी विधानसभा से एड. संजीव कुमार कलकोरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक गठबंधनों में चल रही उठापटक के बीच वंचित बहुजन आघाडी ने अपनी पाँचवी सूची में पूर्व भाजपाई एड. संजीव कलकोरी को स्थान देकर अँधेरी विधानसभा की राजनीति को गर्मा दिया है. गौरतलब हो कि प्रकाश आंबेडकर ५ महीने पहले सीट बँटवारे में बात न बनने की वजह से महाविकास आघाडी गठबंधन से बाहर हो गए थे और लोकसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारे थे. इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव भी वंचित बहुजन आघाडी स्वबल पर लड़ रही है. प्रकाश आंबेडकर ने इस सीट से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एड. संजीव कुमार कलकोरी को अपनी पार्टी वंचित बहुजन आघाडी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इससे इस सीट पर अब मुकाबला और रोचक हो गया है. बता दें कि भाजपा नेता मुरजी पटेल व पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा की दावेदारी की वजह से अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. भाजपा और शिवसेना में इस सीट के लिए अभी तक जैसी खींचतान दिखी है, उसे देखते हुए अँधेरी पूर्व के वंचित वर्ग का झुकाव वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार एडवोकेट संजीव कलकोरी की ओर बढ़ने की सम्भावना है. यदि ऐसा होता है, तो इस सीट पर महायुति के लिए चुनावी मुकाबला और मुश्किल हो सकता है.
रिपोर्टर