Breaking News
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने शुभम लोणकर के खिलाफ जारी किया लुकआउट सर्कुलर
मुंबई, NCP
नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस लगातार छापेमारी कर
आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार
कर लिया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक फरार
आरोपी शुभम लोणकर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इससे पहले मुंबई क्राइम
ब्रांच ने हरीश कुमार निषाद को बीते मंगलवार उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार
किया था। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के
आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है। बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा
सिद्दिकी हत्याकांड में अब तक 4 संदिग्धों हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह,
उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप, पुणे
निवासी सह-साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर और हरीश कुमार निषाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान हरीश कुमार बालकराम के रूप में की थी। संदिग्ध
‘हैंडलर’ मोहम्मद जीशान अख्तर भी मामले में वांछित है। मामले की जाँच में अब तक
पुलिस को पता चला है कि पूर्व मंत्री की हत्या की साजिश पुणे में ही रची गई थी। हमलावरों
को टारगेट की पहचान के लिए एक तस्वीर और एक फ्लेक्स बैनर भी दिया गया था। महज
थोड़े से पैसों के लिए हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसके
लिए वे कई दिनों से प्लानिंग और तैयारी कर रहे थे। वारदात को अंजाम देने के लिए
हमलावरों ने कई बार नेता के घर की रेकी भी की थी। बता दें कि बीते शनिवार रात 9:15
से 9:30 बजे के बीच निर्मल नगर में बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी
के कार्यालय के बाहर बाबा सिद्दीकी पर हमला हुआ था। तीन हमलावरों ने उन्हें घेरकर
उनपर छह राउंड गोलियाँ चलाई थीं, जिनमें से दो गोलियाँ उनकी
छाती पर लगीं। इससे उनकी मौत हो गई। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के बाद बॉलीवुड से
लेकर राजनीति के गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर