Breaking News
अंधेरी विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोकेंगे भाजपा के ये ‘बागी’
मुंबई, स्थानीय क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों से क्षुब्ध होकर उत्तर-पश्चिम लोकसभा
क्षेत्र से महायुति के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा के ‘बागी’ एड. संजीव कलकोरी ने
विधानसभा चुनाव में भी उतरने का मन बना लिया है. अंदरूनी सूत्रों की मानें, तो महाविकास आघाडी व महायुति गठबंधन से बाहर की कुछ राजनीतिक पार्टियाँ इस
पूर्व सांसद प्रत्याशी के संपर्क में हैं और अपने टिकट पर उन्हें मैदान में उतारना
चाहती हैं. बता दें संजीव कलकोरी पिछले कई वर्षों से महाराष्ट्र में जरूरतमंद व असहाय
मरीजों के इलाज में विभिन्न माध्यमों से मदद पहुँचाते आ रहे हैं. अंधेरी पूर्व विधानसभा
के सघन क्षेत्र सुभाष नगर में गरीब बच्चों के लिए एक मुफ्त पुस्तकालय निर्माण करने
की उनकी इच्छा है, जिसे वे लगभग अंजाम तक पहुँचा ही चुके थे कि स्थानीय राजनेता
श्रेय पाने की होड़ में पुस्तकालय के निर्माणकार्य में रुकावट डाल बैठे. इससे पिछले
लगभग २ वर्षों से पुस्तकालय का निर्माणकार्य रुका पड़ा है. बताया जाता है कि
स्थानीय भाजपा नेताओं की इस गन्दी राजनीति से नाराज होकर ही वे भाजपा गठबंधन के
खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना बैठे और पिछला लोकसभा चुनाव लड़कर महायुति की जीत का
अंतर ४५ वोटों तक सीमित करने की एक वजह बने. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि
अँधेरी विधानसभा में महायुति की जीत मुश्किल करने में ये कितनी बड़ी भूमिका निभाते
हैं.
रिपोर्टर