Breaking News
अँधेरी
पूर्व के सुभाष नगर में बढ़ता ड्रग्स माफियाओं का आतंक
मुंबई,
मुंबई.अतुल दुबे. एक तरफ अंधेरी पूर्व विधानसभा महायुति की अंदरूनी राजनीतिक घमासान के लिए चर्चा में है, तो वहीं इस विधानसभा के वार्ड ७६ में ड्रग्स माफियाओं व अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा हफ्ता उगाही की खबरें भी सामने आ रही हैं. राजनीति से ‘पोषित’ ये अपराधी क्षेत्र में अपना आतंक बढ़ाते जा रहे हैं. स्थानीय जनता इनकी आपराधिक कृत्यों से परेशान हो चुकी है. अँधेरी पूर्व में एमआयडीसी का झोपड़पट्टी बाहुल्य क्षेत्र सुभाष नगर के ये स्थानीय ड्रग्स माफिया अवैध शराब बेचने और फेरीवालों से हफ्ता उगाही करने का अपना कारोबार खुलेआम धड़ल्ले से चला रहे हैं. इस मामले की कई शिकायतें स्थानीय पुलिस स्टेशन में की जा चुकी हैं. इसके बावजूद स्थानीय एमआयडीसी पुलिस इनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है. आरोपियों में से एक स्थानीय रहिवासी तिरुमलेश नरसिमलु कलाल का नाम बार-बार सामने आया है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर इन अपराधों को अंजाम देता है. स्थानीय रहिवासियों का यह भी आरोप है कि ये अपराधी पुलिस की जेबें भी गर्म करते हैं, जिसकी वजह से इनके खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती. इससे इनके हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं. पिछले दिनों कुछ फेरीवालों और और स्थानीय रहिवासियों ने मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखकर क्षेत्र की इन समस्याओं से अवगत कराने की कोशिश की थी, पर स्थानीय पुलिस के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही. क्षेत्र के कई लोगों ने जो पत्र मुंबई पुलिस को दिया है, उसमें लिखा है कि तिरुमलेश नरसिमलु कलाल अपने कई साथीदारों के साथ मिलकर क्षेत्र में ड्रग्स, अवैध शराब और हफ्ता उगाही का कारोबार चला रहा है. साथ ही वह पुलिस और मनपा में झूठी शिकायत करने की धमकी देकर उनके साथ दुर्व्यवहार करता है और उनसे पैसों की उगाही करता है. ऐसी भी खबरें हैं कि उसने अपने कुछ साथियों के संग फेरीवालों से हफ्ता उगाही के दौरान मारपीट भी की थी. इसकी शिकायत करने जब पीड़ित फेरीवाले पुलिस स्टेशन गए, तो पुलिस द्वारा उलटे शिकायतकर्ताओं को ही धमकाकर लौटा दिया गया. लोगों ने पत्र में यह भी जानकारी दी है कि तिरुमलेश कलाल पिछले कई वर्षों से पुलिस की आँख में धूल झोंक कर सुभाष नगर नंबर 2 में गंगा चाल में अवैध शराब बेचने का कारोबार चला रहा है और उसके साथीदार क्षेत्र के फेरीवालों को धमकाने व उनसे पैसे वसूलने का काम करते हैं. विरोध करने पर ये गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आते हैं. इस संबंध में कई मामले स्थानीय एमआयडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज है. लोगों ने शासन-प्रशासन को पत्र लिखकर माँग की है कि तिरुमल्लेश नरसिमलु कलाल और उसके साथीदारों के खिलाफ जाँच कर कड़ी कार्रवाई की जाय और क्षेत्र में शांति स्थापित की जाय.
रिपोर्टर