Breaking News
अजित पवार गुट में
शामिल हुए अभिनेता सयाजी शिंदे
मुंबई, दीपक
उपाध्याय. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले दिग्गज अभिनेता
सयाजी शिंदे पिछले शुक्रवार को अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
(राकांपा) में शामिल हो गए। कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके सयाजी शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष
प्रफुल्ल पटेल और राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में पार्टी
में शामिल हुए। पवार ने कहा कि सयाजी शिंदे अगले महीने संभावित विधानसभा चुनावों के
लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। उन्होंने कहा, “सयाजी
शिंदे को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।” सयाजी शिंदे (65) ने इस मौके पर कहा
कि उन्होंने कई फिल्मों में राजनेता की भूमिका निभाई है। अभिनेता ने कहा, “मैं अजित पवार की कार्यशैली से प्रभावित हूँ।” सयाजी शिंदे ने कहा कि पौधारोपण
से जुड़े एक कार्यक्रम में पवार से उनकी बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा, “अधिक प्रभावी ढंग से काम करने के लिए मुझे इस तंत्र का हिस्सा बनने की जरूरत
है।” पश्चिमी महाराष्ट्र के सातारा जिले में जन्मे शिंदे ने मराठी रंगमंच से अपने अभिनय
करियर की शुरुआत की। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 1999 में आई ‘शूल’ थी, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा
सयाजी शिंदे तेलुगु, तमिल, कन्नड़,
मलयालम, अंग्रेजी, गुजराती
और भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।
रिपोर्टर