Breaking News
भाजपा के पूर्व
सांसद के भतीजे ने छठीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
मुंबई, अतुल
दुबे.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद के 21 वर्षीय भतीजे ने मंगलवार को मुंबई में
अपने आवासीय इमारत की छठी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अंधेरी
पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश मछिन्द्र ने बताया कि मृतक की पहचान
सागर रामकुमार गुप्ता के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के पूर्व
सांसद संगम लाल गुप्ता का भतीजा था। सागर ठाकुर कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र था,
जो अंधेरी (पूर्व) अंबावाड़ी में हरि दर्शन इमारत की सातवीं मंजिल
पर रहता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ‘‘सागर दोपहर
में कॉलेज से घर लौटा। उसने अपने परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं की और सीधे
छठी मंजिल पर गया और ‘डक्ट एरिया’ से छलाँग लगा दी। उसके शव को इमारत के कुछ
रहिवासियों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सागर को एक नजदीकी अस्पताल
ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से पहले ही
मृत घोषित कर दिया।’’ पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की
जाँच के लिए सागर गुप्ता के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश
कर रही है कि वह अवसादग्रस्त था या उसके इस कदम के पीछे कोई और कारण था.
रिपोर्टर