Breaking News
"सेवन हिल्स
अस्पताल करेगा गरीबों का मुफ्त इलाज"
मुंबई.
महाराष्ट्र में 20
नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों के बीच महाराष्ट्र की
शिंदे सरकार ने आम जनता के लिए एक अहम फैसला लेते हुए उन्हें दीपावली की सौगात दी
है. बता दें कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने अंधेरी पूर्व के सेवन हिल्स अस्पताल
में ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. इससे आम
मुंबईकरों के साथ ही अंधेरीकरों को काफी राहत मिलेगी. बता दें कि इस अस्पताल को
लेकर पिछले वर्ष महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश सचिव संदीप वाल्मीकि की एक अनोखी
‘गांधीगिरी’ देखने को मिली थी. संदीप वाल्मीकि ने कई वर्षों पहले ही ‘आउट ऑफ फैशन’
हो गए पोस्टकार्ड के जरिए राज्य सरकार तक अंधेरी पूर्व विधानसभा में स्थित सेवेन
हिल्स अस्पताल में महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना फिर से शुरू करने की
माँग की थी. इतना ही नहीं संदीप वाल्मीकि ने पिछले वर्ष सेवेन हिल्स अस्पताल के
खिलाफ भव्य मोर्चा भी निकाला था, जिसमें महाविकास आघाडी के
कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे. इस मोर्चे के बाद अस्पताल प्रशासन को गरीबों के लिए
मनपा दर पर इलाज की सुविधा फिर से सुचारू रूप से बहाल करनी पड़ी थी. इसके बाद संदीप
वाल्मीकि ने सेवेन हिल्स अस्पताल में ‘महात्मा ज्योतिबा जन आरोग्य योजना’ फिर से
शुरू करने की आम नागरिकों की माँग सरकार तक पहुँचाने के लिए ‘गांधीगिरी’ करने का
फैसला लिया और आम लोगों को भी इसमें शामिल होने की अपील की. इस ‘गांधीगिरी’ के तहत
संदीप वाल्मीकि ने लोगों को लेकर ‘पोस्टकार्ड भरो अभियान’ शुरू किया. बड़ी संख्या
में लोग उनके इस अभियान से जुड़े. १५ दिनों के इस पोस्टकार्ड अभियान में संदीप
वाल्मिकी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंधेरी पूर्व विधानसभा के सभी 10
वार्डों में जाकर वहाँ के रहिवासियों से
मुलाकात की. उनके इस अभियान में अंधेरी पूर्व विधानसभा के लगभग ५००० लोगों ने
राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम पोस्टकार्ड पर एक संदेश लिखा - ‘मैं आपसे
विनम्र अनुरोध करता हूँ कि अंधेरी पूर्व मरोल-मरोशी रोड पर स्थित सेवेन हिल्स
अस्पताल में गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए महात्मा
ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (MJPJAY) को जल्द से जल्द
पुन: शुरू करने की कृपा करें’। ऐसे संदेश लिखे कुल ५००० पोस्टकार्ड कांग्रेसी
कार्यकर्ताओं द्वारा इकट्ठा किए गए. संदीप वाल्मिकी ने पूर्व सांसद संजय निरुपम की
अध्यक्षता में एक दांडी मार्च निकाल कर सैकड़ों लोगों के संग पदयात्रा करते हुए ये
५००० पोस्टकार्ड डाकघर में जाकर पोस्ट किए. इसके बाद शुरू हुई कागजी कार्यवाही और
शिवसेना में शामिल हुए संजय निरुपम की कोशिशों से सेवन हिल्स अस्पताल में महात्मा
ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना फिर से शुरू होने जा रही है.
रिपोर्टर