Breaking News
मुंबई. हर वर्ष
की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि जहाँ पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई गई, वहीं मुंबई के अँधेरी उपनगर में भी नवरात्रि के कई आयोजन दिखे. इनमें
अँधेरी पूर्व के शेरे-ए-पंजाब सोसायटी के नवरात्रोत्सव में सर्वधर्म समभाव की झलक
दिखी. शेरे-ए-पंजाब सोसायटी के कमलेश अपार्टमेंट के रहिवासियों द्वारा पूरी
आस्थापूर्वक नवरात्रि मनाई गई. सोसाइटी की ओर से नवरात्रि के नौ दिनों तक लोगों
के लिए महाप्रसाद के रूप में अलग-अलग व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी. यहाँ के
रहिवासियों ने नौ दिनों तक गरबा और डांडिया खेलकर नवरात्रि का पर्व तो हर्षोल्लास
के साथ मनाया ही, साथ ही दशहरा पर भी गरबा खेलकर बुराई पर अच्छाई की जीत की
खुशियाँ मनाईं. इस अवसर पर कमलेश अपार्टमेंट के रहिवासियों ने अपनी खुशी
व्यक्त करते हुए कहा कि वे पिछले कई वर्षों से सभी धर्म के लोगों के संग नवरात्रि
का पर्व मनाते आ रहे हैं.
रिपोर्टर