Breaking News
मुंबई : मेयर किशोरी पेडणेकर ने कोरोना से जुड़े हालात पर पत्रकारों से बातचीत में मंगलवार को ऐलान किया कि जिस घर में माता-पिता को कोरोना हुआ है, उनके बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी मुंबई महानगरपालिका उठाएगी। जल्दी ही ऐसे बच्चों के लिए पालनाघर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का काफी फायदा हुआ है। इस वजह से मुंबई की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है। जहां एक दिन में 11 हजार से ज्यादा नए केस आया करते थे वो संख्या अब गिर कर 3 हजार तक पहुंच गई है। किशोरी पेडणेकर ने मुंबईकरों से अपील की कि जिस तरह से वे अब तक साथ दे रहे हैं उसी तरह आगे भी बेवजहह घर से बाहर ना निकलें। घर पर ही रहें। बाहर निकल कर भीड़ ना बढ़ाएं ।
रिपोर्टर