Breaking News
मुंबई : सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन की आरपीएफ ने एक और बेहतरीन काम करते हुए एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान बचाई। ट्रेन से गिरी महिला को देख तेज गति से उसे और उसके बच्चे को पटरी पर गिरने से बचा लिया। रेलवे तीन जान बचाने वाले आरपीएफ कर्मचारी अशोक यादव को रिवार्ड देने जा रही है। सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जीतेंद्र श्रीवास्तव ने आईजीआर को बताया कि सोमवार को लगभग 11:15 बजे दादर प्लेटफार्म क्र. 05 पर ट्रैन नं. 01091 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल आई। ट्रैन जब अपने गंतव्य के लिए रवाना होने लगी, तभी एक गर्भवती महिला छोटे बच्चे के साथ चलती ट्रैन में चढ़ने का प्रयास करते समय असंतुलित होकर गिर पड़ी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात RPF स्टाफ अशोक यादव ने दौड़कर उसे उठाया और उसकी और उसके बच्चे की जान बचाई।
रिपोर्टर