Breaking News
मुंबई : एक टेलीविजन एक्टर ने 86,000 रुपए की ठगी करने की कोशिश की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर जालसाज ने खुद को एक फाइनेंसियल फर्म के एग्जिक्यूटिव के रूप में पेश किया था, जहां से एक्टर ने लोन लिया था। चूंकि कॉलर के पास अपने लोन अकाउंट से जुड़ी सारी डिटेल्स थी, इसलिए पुलिस इस मामले से इंकार नहीं कर रही है।
टीवी के एक माइथोलॉजिकल शो में एक्टिंग कर रहे 33 वर्षीय एक्टर-कोरियोग्राफर ने कंपनी से 5 ऋण लिए थे। कुल बकाया 1.5 लाख रुपए था, जिसका कुछ हिस्सा उन्होंने चुकाने की बात कही थी। एक्टर ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने ऑनलाइन कंपनी के फोन नंबर को सर्च करके उसे डायल किया, लेकिन कोई रेस्पांस नहीं मिला। एक दिन बाद उन्हें एक शख्स का फोन आया, जिसने खुद को राजगोपाल कुंडू बताया और खुद को कंपनी का कर्मचारी होने का दावा किया। उन्होंने एक्टर से पूछा कि क्या वह लोन लेना चाहते हैं। एक्टर ने बताया कि, ‘मैंने उससे कहा कि मैं अपना लोन चुकाना चाहता हूं। उसने मेरा लोन अकाउंट आईडी मांगा और मैंने दे दिया। मिनटों के भीतर, मुझे अपने फोन पर लिए गए लोन के बारे में जानकारी मिल गई।’
रिपोर्टर