Breaking News
मुंबई : आम आदमी पार्टी (आप) की नेता प्रीति शर्मा मेनन द्वारा राज्य की पिछली भाजपा सरकार पर राकांपा नेता छगन भुजबल की जमानत को लेकर जो आरोप लगाया है वो हास्यास्पद और बेबुनियाद है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने यह बात कही। आप की नेता पर तंज कसते हुए भंडारी ने कहा की उन्हें पहले मराठी सीखना चाहिए और कानून को समझना चाहिए। भंडारी ने कहा कि राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी, जिसके जवाब में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदादा पाटिल ने भुजबल को यह याद दिलाते हुए कहा कि वे इस समय जमानत पर बाहर हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों से पूरी तरफ बरी होना चाहते हैं। भंडारी ने बताया कि एक समाचार चैनल द्वारा पूछे गए सवाल पर पाटिल ने यह जवाब दिया है। इसके साथ -साथ भुजबल लगातार मंत्री के बंगले पर आकर अपने भतीजे की रिहाई की भीख मांग रहे थे। इस पर क्या उनके भतीजे को जमानत मिली इसके जवाब में पाटिल ने कहा नहीं। अब इस प्रश्न को प्रमाण मानकर प्रीति शर्मा मेनन ने हास्यास्पद दावा कर रही हैं कि फड़नवीस सरकार ने छगन भुजबल को जमानत दे दी थी।
रिपोर्टर