Breaking News
ठाणे : कोरोना संकट के खिलाफ शासन, प्रशासन व संपूर्ण जनता एकजुट होकर लड़ रही है। यह स्थिति संतोषजनक है। शीघ्र ही हम सब कोरोना को हराने में कामयाब होंगे। इस आशय का उदगार राज्य के नगर विकास मंत्री व ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने व्यक्त की है। महाराष्ट्र दिवस व मजदूर दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण करने के बाद कोरोना की स्थिति पर समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक कर उपाय योजनाओं का उन्होंने जायजा लिया। पालकमंत्री शिंदे ने नागरिकों को महाराष्ट्र दिवस व मजदूर दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि कोरोना संकट से हम भी मिलकर लड़ रहे हैं। आप सतर्क रहो हम जिम्मेदारी ले रहे हैं। घर में रहो ,सुरक्षित रहो और प्रशासन को सहयोग करो। इस तरह अपील करते हुए उन्होंने शीघ्र कोरोना को हराने का विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर महापौर नरेश म्हस्के , जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ,मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा , नई मुंबई मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ,ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर , ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने , जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. रुपाली सातपुते ,अपर जिलाधिकारी वैदेही रानडे , निवासी उप जिलाधिकारी डा. शिवाजी पाटील ,उपजिलाधिकारी बालासाहेब वाकचौरे , उपजिला चुनाव अधिकारी अपर्णा सोमानी , जिला शल्य चिकिसक डा कैलाश पवार आदि उपस्थित थे। बैठक में पालकमंत्री शिंदे ने कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की से शुरुआत हो गई है। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा । कोरोना संबंधी सरकार की सूचनाओं के पालन करने का आहवान करते हुए उन्होंने ने कहा कि लॉकडाउन के चलते कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।
रिपोर्टर