Breaking News
आजमगढ़. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से रेलवे ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साजिद अहमद (निवासी सरायमीर) और आयूब अंसारी (निवासी मुबारकपुर) के रूप में हुई है। RPF की टीम ने आरोपियों के पास से कई फर्जी आईडी पर बुक किए गए तत्काल ई-टिकट, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी IRCTC की वेबसाइट पर फर्जी आईडी का उपयोग कर विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से तत्काल टिकट बुक करते थे और उन्हें अधिक कीमतों पर यात्रियों को बेचते थे।
500 से 1000 रुपये अधिक वसूलते थे
दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि वे प्रत्येक टिकट पर ₹500 से ₹1,000 तक का अतिरिक्त चार्ज लेते थे। त्योहारों, छुट्टियों और भीड़भाड़ वाले समय में यह धंधा और तेज हो जाता था।
तकनीक का गलत इस्तेमाल
आरोपी ऐसे सॉफ्टवेयर का उपयोग करते थे जो कैप्चा और OTP सिस्टम को बायपास कर IRCTC सिस्टम में तेज़ी से प्रवेश की सुविधा देता था, जिससे आम लोगों को टिकट नहीं मिल पाती थी।
गिरफ्तार कर दर्ज किया गया मुकदमा
RPF ने दोनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। RPF का कहना है कि यह कार्रवाई साइबर निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर की गई।
रिपोर्टर